रुद्रपुर, सितम्बर 28 -- गदरपुर। पुलिस विभाग खैर तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कड़ा कदम उठा रही है। मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम मुकंदपुर के पास शनिवार रात आठ बजे पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग में एक वाहन को रोका गया तो उसमें लगभग 28 खैर के गिल्टे बरामद किए गए। रेंजर रूपनारायण गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अवैध खैर की लकड़ी जाइलो गाड़ी में बरामद किए गए हैं। पुलिस ने वन विभाग की टीम को खैर की लकड़ी वन विभाग के सुपुर्द कर दी। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...