रुद्रपुर, जुलाई 6 -- सितारगंज, संवाददाता। जाइडस कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने सितारगंज मंडी में बैठक कर हक, अधिकार के लिए संघर्ष जारी रखने और नौ जुलाई की राष्ट्रीय हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। जाइडस कंपनी की अवैध बंदी के तहत पीड़ित ठेका मजदूरों की बैठक यूनियन के नेता नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की मजदूरों के प्रति उपेक्षा, अनदेखी और पूंजीपतियों के प्रति परस्ती के कारण संघर्ष करने को मजबूर है। एक्टू के प्रदेश कोषाध्यक्ष ललित मटियाली ने कहा कि सरकार कि जायडस के ठेका मजदूर पिछले तीन वर्षों से अपनी मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यूनियन की नेता अनिता अन्ना ने चार श्रम संहिताएं वापस लेने, न्यूनतम वेतन 35000 करने, आशा, आंगनबाड़ी, भोजनमाता महिला स्कीम वर्कर्स के वेतन और सम्मान देने की...