घाटशिला, नवम्बर 1 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खांडामौदा गांव में शनिवार को दहशत भरा माहौल बन गया। जब सुबह को शंकर बेहेरा के घर में वन क्षेत्र से भटक कर एक अत्यधिक विषैला कोबरा सांप घुस गया। सांप की तेज और भयावह फुफकार सुनकर घर के परिजनों में घंटों तक भगदड़ मची रही और पूरे घर में डर का साया फैल गया। वहीं परिजनों ने तुरंत मानवता और वन्यजीव प्रेम का परिचय देते हुए सांप को मारने के बजाय पश्चिम बंगाल के अनुभवी स्नेक कैचर शंभु दास से संपर्क किया। सूचना मिलते ही शंभु दास बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुंचे। जांबाज स्नेक कैचर शंभु दास ने अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन करते हुए घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद विषैले कोबरा का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया। सांप को सुरक्षित एक डिब्बे में बंद कर वे अपने साथ पश्चिम बंगाल ले गए। शंभु दास ने बताया...