बहराइच, जून 15 -- रोजाना लग रहे जाम से हो रही परेशानी रुपईडीहा, संवाददाता। जांच पड़ताल के चक्कर में वाहनों के रोके जाने से लोगों की मुसीबत बढ़ गई। भीषण जाम लग रहा है और लीोग इसमें हलकान हो रहे हैं। एनएच 927 कस्बे के बीच होकर गुजरता है व नेपाल गेट तक जाता है। इसके पूर्व थाने के पास एसएसबी की बीओपी है। यहां चार पहिया वाहनों की जांच होती है। एसएसबी की धीमी जांच प्रक्रिया के कारण एनएच 927 पर स्थित गुड गुड डेयरी से लेकर एसएसबी की बीओपी तक लगभग चार सौ मीटर का लंबा जाम लग जाता है। जिससे नेपाल जाने वाले चार पहिया वाहन घंटों झेलती रहती हैं। कई सवारियां तो बेहोश तक हो रही हैं। रविवार की दोपहर जब देखा गया तो चार पहिया वाहन इस तरह बेतरतीब खड़े थे कि थाने आने जाने वाले फरियादियों को हो रास्ता नही मिला। भारतीय क्षेत्र से कैसिनो के प्रेमियों के भी वाहन इ...