गौरीगंज, मई 15 -- अमेठी। एसडीएम कार्यालय पर मिश्रौली बड़गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार की जांच से असन्तुष्ट होकर प्रदर्शन किया। मिश्रौली बड़गांव के कोटेदार के खिलाफ घटतौली को लेकर विजय सिंह अशोक कप्तान आदि लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर जांच की मांग किया था। बुधवार को सप्लाई इंस्पेक्टर सुषमा सिंह ने जांच की थी, लेकिन ग्रामीण जांच से असन्तुष्ट थे। गुरुवार को एसडीएम आशीष कुमार सिंह को ज्ञापन देते हुए पुन: जांच की मांग किया। एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को पुनः कोटेदार की उपस्थिति में जांच करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...