अलीगढ़, जून 27 -- जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, पुलिस की कार्रवाई पर अमल करेगा महाविद्यालय एसवी कॉलेज प्रकरण - एसवी कॉलेज में गठित कमेटी को नहीं कोई सबूत, अब पुलिस पर छोड़ी कार्रवाई - पुलिस कार्रवाई तक आरोपी प्रोफेसर का जारी रहेगा निलंबन, चार हफ्ते बाद प्रधानाचार्य लेंगे निर्णय अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता श्री वार्ष्णेय कॉलेज प्रकरण में छात्रा को अश्लील मैसेज और धमकी देने वाले प्रोफेसर के संबंध में जांच समिति ने प्रबंध समिति को जांच रिपोर्ट सौंप दी। समिति को जांच में कुछ ठोस न मिलने पर पुलिस कार्रवाई पर अमल करने का सुझाव दिया है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अब जो कार्रवाई पुलिस करेगी हमें मान्य होगा। श्री वार्ष्णेय कॉलेज प्रकरण में 20 दिनों से चल रही समिति की जांच अब खत्म हो गई। समिति ने अपनी फाइनल रिपोर्ट प्रबंध समिति का सौंप दी है।...