बरेली, जनवरी 16 -- बिजली निगम में उपभोक्ताओं के बिल रिवीजन के नाम पर हुए खेल मामले की जांच शुरू हो गई है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी रिया केजरीवाल द्वारा गठित चार सदस्यों की कमेटी बुधवार सुबह बरेली पहुंची थी। शुरूआती जांच में ही कमेटी को तमाम अनियमितताएं मिली हैं। इसके बाद टीम ने 2018 से अब तक तैनात रहे एक्सईएन, लेखाकार व कार्यकारी सहायक का डेटा समेत सभी डेटा जुटाया। जांच कमेटी की शुरुआत जांच के रवैये से ही रामपुर बाग स्थित हाईडिल परिसर में हड़कंप मचा रहा। शहर में वर्टिकल व्यवस्था लागू होने पर लागू व्यवस्था के दौरान तृतीय वितरण खंड के दो अधिशासी अभियंताओं अनुज गुप्ता व सुरेंद्र गौतम द्वारा बिल रिवीजन के नाम पर जमकर खेल किया गया। इससे विभाग को काफी नुकसान हुआ। तत्कालीन अधीक्षण अभियंता नगर ब्रह्मपाल ने 144 मामलों में 67,02,408 रुपय...