मुजफ्फर नगर, मई 21 -- नगर पालिका के इतिहास में पहली बार किसी जांच को तेजी के साथ अंजाम दिया गया है। ओपन जिम प्रकरण में दो सदस्य समिति ने जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट ईओ को सौंपी है। जिसमें जांच समिति ने कोई वित्तीय अनियमितता नहीं होना दर्शाया है। कमाल की बात तो यह है कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत नव विस्तारित क्षेत्र वार्ड संख्या 21 में ओपन जिम लगाया जाना था, लेकिन ओपन जिम का सामान वार्ड 39 में स्थित एक पार्क में लगा दिया गया। जांच समिति ने उक्त स्थान की दूरी करीब 150 मीटर बताकर योजना का स्वरूप ही बदल दिया। फिलहाल ईओ ने इस मामले में निर्माण विभाग के जेई और ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस दिया है। नगर पालिका में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत ओपन जिम लगाने को लेकर बड़ा गड़बड़झाला हुआ है। योजना के तहत नव विस्तारण क्षेत्र वार्ड संख्या 21 ...