गौरीगंज, जनवरी 6 -- अमेठी। संवाददाता बीते 30 दिसम्बर को जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने अमेठी के प्रमोद आलोक इंटरमीडिएट कालेज के एक कमरे में चल रही नकली खाद व रसायन की फैक्ट्री पकड़ी थी। मामले में दो के विरुद्ध अमेठी कोतवाली में केस दर्ज कराया गया था। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने मामले में कालेज की भूमिका की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था। जिसके क्रम में मंगलवार को जांच टीम ने कालेज में पहुंचकर जांच पड़ताल की और प्रबंधक से पूछताछ किया। डॉ. अनुज कुमार मौर्य, अनिल कुमार राबिया व रत्नेश सिंह की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को प्रमोद आलोक इंटरमीडिएट कॉलेज पहुंचकर कॉलेज के सभी कमरों को चेक किया। कालेज में परीक्षा चल रही थी। टीम ने जिस कमरे में नकली खाद पाई गई थी वहां का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद समिति के...