संतकबीरनगर, सितम्बर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में स्वच्छता मद के धनराशि का नियम विरुद्ध तरीके से आहरण किए जाने के मामले की जांच शुरू होने के साथ ही अब तत्कालीन डीपीआरओ का पत्र वायरल हो रहा है। जिस पत्र के जारी होने के बाद ही पूरे जिले में तेजी के साथ धनराशि का आहरण किया गया था। उच्चाधिकारियों के पत्र का अनुपालन करते हुए सचिवों ने धनराशि को व्यय किया। लेकिन अब जांच शुरू होने के बाद सबसे पहले सचिव, प्रधान और एडीओ पंचायत ही जद में आए हैं। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने जिले में ग्राम निधि छह खाते से फर्मों को आहरित की गई स्वच्छता मद की धनराशि को अभी तक वापस नहीं करने वाली ग्राम पंचायतों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। इस मामले में संबंधित ग्राम पंचायतों से जुड़े तत्कालीन एडीओ पंचायत और तत्कालीन डीपीआरओ भी कार्रवाई की जद...