फतेहपुर, जनवरी 19 -- बहुआ। इटावा जिले के ग्राम पंचायत शेंदूरजनी की आईडी से बनाए गए जन्म व मृत्य प्रमाण पत्रों को लेकर जांच तेज हो रही है। पुलिस ने जालसाज को तलाश रही है। इसकी भनक लगते ही शातिर घर से फरार हो गया। उसके गैर प्रांत निकलने की सूचना है। वहीं जालसाज का सहयोग करने वाला डाककर्मी खुद के बचाव के लिए जुगाड़ भिड़ा रहा है। बता दें कि ललौली क्षेत्र के एक सीएससी से बड़े पैमाने में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने का मामला उजागर हुआ है। बताते हैं कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के माध्यम से एक डाक कर्मचारी के सहयोग से इलाके के कई गांवों में बड़े पैमाने पर आधार कार्ड बनवाए गए हैं। हद तो यह है कि यह सारे जन्म प्रमाण पत्रों में जन्म स्थान इटावा जनपद के शेंदूरजनी गांव दर्शाया गया। आशंका है इस बात की है कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों के जरिए बड़ी संख्य...