महाराजगंज, अप्रैल 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एआरटीओ विनय कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। करीब दस लाख रुपये के वित्तीय अनियमितता की जांच शुरू होते ही वह अवकाश पर चले गए। इसी बीच शासन ने सिद्धार्थनगर के एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य को महराजगंज के एआरटीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सिद्धार्थनगर के एआरटीओ को महराजगंज का चार्ज मिलने के बाद से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि एआरटीओ विनय कुमार की वापसी हो पाएगी या नहीं? वित्तीय वर्ष 2024-25 का 31 मार्च समाप्त होते ही ट्रक आपरेटर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने एआरटीओ विनय कुमार पर कुंभ यात्रियों की सुविधा में 10 लाख रुपये का वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा दिया। इसकी जांच मंडल व शासन स्तर पर चल रही है। आरोप है कि कुंभ मेला में यात्रियों की सुविधा में बड़ा गोलमाल किया गया है। महराजगंज...