बिहारशरीफ, जून 22 -- जांच शिविर में 212 लोगों ने करायी जांच, परामर्श के साथ दी गयीं दवाएं 80 फीसदी रोगी रक्तचाप व मधुमेह से मिले पीड़ित महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ. लाल सिंह त्यागी की स्मृति में एकंगरसराय में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर फोटो : एकंगरसराय कैंप : एकंगरसराय में रविवार को नि:शुक्ल स्वास्थ्य शिविर में रोगी का इलाज करते चिकित्सक। एकंगरसराय, निज संवाददाता। बाजार के डॉ. लाल सिंह त्यागी स्मृति भवन में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगा। यह शिविर पंचायती राज के महानायक सह महान स्वतंत्रता सेनानी किसान नेता डॉ. लाल सिंह त्यागी की स्मृति में लगाया गया। इसमें 212 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी। उन्हें परामर्श के साथ दवाएं भी दी गयी। इनमें से 80 फीसदी रोगियों में रक्तचाप व मधुमेह की शिकायत मिली। ऐसे रोगियों की बढ़ती संख्या पर चिकित्सकों...