गोंडा, दिसम्बर 28 -- गोंडा। शहर के मालवीय नगर में गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में रविवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ो मरीज ने अपनी जांच कराई और हृदय को स्वस्थ कैसे रखा जाए की जानकारी प्राप्त की। शिविर में डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने हृदय से संबंधित जांच कर लोगों को सचेत किया। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सरदार अजीत सिंह सलूजा, सरदार विक्की सिंह, इकबाल सिंह खुराना, जसपाल सलूजा सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...