सासाराम, फरवरी 10 -- सासाराम, एक संवाददाता। सदर अस्पताल के ओपीडी में आयोजित नि:शुल्क कैंसर रोग स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर में सोमवार को 95 लोगों में कैंसर की जांच की गई। जिसमें तीन मरीज कैंसर के संदिग्ध पाए गए। जिसे इलाज के लिए संबंधित विभाग द्वारा स्क्रीनिंग की गई। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बीके पुष्कर ने बताया कि विगत चार फरवरी से सदर अस्पताल के ओपीडी में नि:शुल्क कैंसर रोग स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर लगाया गया है। जिसमें लोगों की जांच कर उन्हें कैंसर के प्रति जागरूक रहने और इससे बचाव के उपाय बताये जा रहे हैं। सोमवार को करीब 95 लोगों की जांच में तीन कैंसर के संदिग्ध की पहचान की गई है। जिसकी स्क्रीनिंग कर संबंधित इलाज प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...