खगडि़या, जुलाई 31 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर अस्पताल में हेपेटाइटिस की जांच एवं टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने एवं अन्य गतिविधियों को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन डॉ रामेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हर गतिविधि की बिन्दुवार जानकारी दी गई। इस दौरान सीएस के अलावा सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार, एसीएमओ सह डीआईओ डॉ धर्मेन्द्र कुमार, जिला लेखा प्रबंधक रंजीत कुमार, अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार, राज्य स्तर से प्रशिक्षित डॉ जियाउल हक, एलटी चंदन कुमार, फर्मासिस्ट फारूक अली सिद्दकी, माइक्रोबायोलॉजिस्ट कृति वर्द्धन, माया आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...