जौनपुर, अगस्त 7 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर के गांव हसनपुर निवासी हरिचंद यादव ने जांच टीम पर जांच में धांधली बरतने का आरोप लगाया है। जांच प्रधान से संबंधित थी। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को मंगलवार को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही खंड विकास अधिकारी सूर्य कांत पांडेय की जांच आख्या को निरस्त करते हुए अपर जिलाधिकारी व सीडीओ से पुनः जांच करवाने की मांग की है। दिए गए आपत्ति पत्र में बताया है कि तीन सदस्यीय जांच टीम में एडीओ एजी विवेक सिंह, एडीओआईं एसबी अमलेश कुमार चौबे और जेई राहुल सिंह ने 31 जुलाई को जांच करने के लिए आए हुए थे। आरोप हैकि सही जांच नहीं किए। प्रधान ने खुद और पत्नी सहित आवास, शौचालय सरीखे योजनाओं को अपने परिजनों को आवंटित कर दिया है। प्रधान त्रिभुवन यादव का कहना है कि आरोप निराधा...