बहराइच, सितम्बर 13 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। सीएचसी मोतीपुर में बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालत यह है कि हर दिन ओपीडी में पांच सौ से अधिक मरीज उपचार के लिए पंहुचा रहें हैं। ऐसे में ओपीडी में मरीजों को उपचार के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। मरीजों को जांच के लिए परेशान होना पड़ रहा है। प्रतिदिन 100 से अधिक पैथालॉजी में जांच हो रही है। लोग तेज बुखार, खांसी, सिर दर्द व मच्छरजनित बीमारियों से परेशान हैं। मरीजों का कहना है कि रिपोर्ट देर से मिलने की वजह से परेशानी बढ़ गई है। चिकित्सकों के अनुसार अस्पताल में बीमार लोगों की संख्या बढ़ने का प्रमुख कारण मौसम में गर्मी व सर्दी का उतार चढ़ाव होना है। जिसके कारण लोग बुखार के चपेट में आ रहे हैं। अस्पताल की ओपीडी खुलते ही पर्ची कटवाने के लिए मरीजों की कतार लग जा रही है। पैथालॉजी मे...