मिर्जापुर, नवम्बर 21 -- मिर्जापुर। मंडलीय अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट पर गलत रिपोर्ट देने का मामला सामने आया है। डॉक्टर ने मरीज की एक किडनी जन्मजात से न होने की रिपोर्ट दे दी। घबराए मरीज ने जब प्राइवेट पैथालॉजी में जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट नार्मल आई। पीड़ित ने लापरवाह डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। देहात कोतवाली क्षेत्र के लखौली गांव निवासी अजीत कुमार सिंह अधिवक्ता हैं। उन्हें कमर दर्द की शिकायत थी। वह गुरुवार को मंडलीय अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उपचार के बाद उन्हें अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भेज दिया। उन्होंने मंडलीय अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड कराया। जांच रिपोर्ट देख मरीज के होश उड़ गए। अजीत सिंह ने बताया कि रेडियोलाजिस्ट ने रिपोर्ट दी कि दाएं ओर की किडनी नहीं है। कहा दाएं ओर की किडनी जन्म से ही नहीं है।...