संतकबीरनगर, नवम्बर 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थ जिले में गंभीर समस्या बनती जा रही है। अधिक मुनाफे के चक्कर में मिलावट करने वाले आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। बाजार में खुले में बिकने वाले सामानों से लेकर पैक्ड खाद्य व पेय पदार्थों में मिलावट की जा रही है। इससे लोगों की सेहत खराब हो रही है। मिलावट के चलते लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है। मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य विभाग त्योहारों पर विशेष अभियान चलाता है, लेकिन रिपोर्ट आने और कार्रवाई में विलंब के चलते मिलावटखोरों में भय पैदा नहीं हो पा रहा है। त्वरित और सख्त कार्रवाई नहीं होने से मिलावट के धंधे पर रोक नहीं लग पा रही है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जांच रिपोर्ट में तेजी आए तो मिलावट खोरों का हौसला पस्त ...