बिजनौर, अप्रैल 28 -- उत्तराखण्ड सरकार की ओर से जारी निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश से घोड़े व खच्चर लेकर जाने पर रोक लगा दी गई है। जिससे आर्थिक संकट गहराने लगा है। राहतपुर में निशुल्क कैंप लगाया और घोड़ों और खच्चरों की जांच कर सैंपल लिए। जांच रिपोर्ट आने के बाद पशुओं को उत्तराखण्ड ले जा सकेंगे। नजीबाबाद के मंडावली, राहतपुर, साहनपुर से बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड के पहाड़ों पर खच्चरों व घोड़ों से यात्रा व मेलो में पर्यटकों व यात्रियों को खच्चरों द्वारा पहाड़ पर पहुचाते है और अपने परिवार का पालन पोषण करते है। उत्तराखंड में पशुओं, घोड़ों और खच्चरों में इक्वाइन इन्फ्लूएंजा संक्रमण फैलने के बाद सरकार ने यूपी से घोड़ों व खच्चरों के प्रवेश पर रोक लगा दी। जिससे घोड़ा -खच्चर चलाने वालों के व्यापार बंद हो गए। सांसद ने कराया समस्या का समाधान सांसद नग...