नई दिल्ली, जुलाई 17 -- घर से भारी मात्रा में नकदी मिलने के मामले में केंद्र सरकार संसद के मानसून सत्र में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी पूरी कर ली है। इस बीच जस्टिस वर्मा ने घर में नकदी मिलने के आरोपों की जांच के लिए देश के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना द्वारा गठित इन हाउस कमेटी की जांच रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को दाखिल अपनी याचिका में जस्टिस वर्मा ने इसके अलावा तत्कालीन सीजेआई खन्ना द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए महाभियोग चलाने की सिफारिश को भी चुनौती दी है। तत्कालीन सीजेआई खन्ना ने मामले की जांच रिपोर्ट राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजते हुए, महाभियोग चलाने की सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट में गुरु...