बुलंदशहर, अगस्त 13 -- जनपद में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान चला रखा है। विभाग को 97 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली है, जिनमें से 59 नमूने मानक पर खरे नहीं उतरे हैं। दूध के 19 में से 18 और पनीर के छह में से पांच नमूने फेल हुए हैं। विभाग की ओर से भेजे गए नमूनों से 97 खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। रिपोर्ट में कुल 59 नमूने ऐसे पाए गए हैं जो मानक पर खरे नहीं उतरे हैं। इस दौरान 50 नमूने अधोमानक और नौ नमूने असुरक्षित पाए गए हैं। विभिन्न क्षेत्रों से लिए गए दूध के 19 नमूनों में से 18 नमूने अधोमानक पाए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक जांच के दौरान दूध में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, फैट समेत अन्य आवश्यक तत्व नहीं मिले हैं। इसके अलावा मिठाई, मसाले, तेल, दूध से बनी मिठाई, दालें समेत अन्य खाद्य पदार्थ भी म...