सहारनपुर, नवम्बर 29 -- थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर गांव सोना सैय्यद माजरा और टोल प्लाजा के निकट बजरी से भरे डंपर के कार पर पलटने के मामले में जांच रिपोर्ट आ गई है। इस हादसे में कार सवार एक मासूम सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए एडीएम प्रशासन और एसपी यातायात को नामित किया था। दोनों अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है, जिसमें सामने आया है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में और ओवर स्पीड के चलते अनियंत्रित होने पर डंपर अंडरपास पर घुमते समय पलट गया था। बता दें कि शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर गांव सोना सैय्यद माजरा और टोल प्लाजा के पास हादसा हुआ था। खनन से भरा डंपर टाटा पंच कार के ऊपर गिरने से हादसे में कार सवार गा...