जयपुर, नवम्बर 18 -- राजस्थान में दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर एक महत्वपूर्ण खुलासा सामने आया है। ड्रग कंट्रोल विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह अलग-अलग प्रमुख दवाइयों के बैचों को अमानक घोषित किया है। यह दवाइयां दर्द-बुखार, हार्ट-बीपी, एंटीबायोटिक और एंटीफंगल जैसी रोजमर्रा की आवश्यकता वाली कैटेगरी से जुड़ी हैं, जिनका व्यापक स्तर पर उपयोग होता है। विभाग ने इन सभी दवाइयों की तुरंत बिक्री, वितरण और सप्लाई पर रोक लगा दी है। ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक की ओर से जारी आदेश के बाद फार्मा कंपनियों और स्टॉकिस्टों में हड़कंप सा माहौल है। जांच में फेल पाए गए इन बैचों को मार्केट से हटाने और रिकॉल प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है। ड्रग कंट्रोल विभाग नियमित निरीक्षण के तहत विभिन्न जिलों से दवाइयों के सैंपल एकत्र कर परीक्षण करवाता है। इसी प्रक्रिया क...