बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- बाराबंकी। ब्लॉकों पर अधिकारियों व कर्मचारियों के देर से आने और जल्दी जाने की शिकायतें आए दिन आ रही थी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन ने बुधवार को नौ ब्लॉकों की उपस्थिति पंजिका की फोटो मंगाई। जिसमें 53 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने सभी का एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बुधवार की सुबह 10.15 बजे उपस्थित पंजिका की फोटो सीडीओ ने मसौली, रामनगर, बनीकोडर, पूरेडलई, त्रिवेदीगंज, देवा, निंदूरा, दरियाबाद व हरख ब्लॉक की मंगा ली। निर्धारित समय से ज्यादा समय हो चुका था, और रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं मिले। इसमें सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी व लेखाकार आदि शामिल हैं जो समय पर ब्लॉक नहीं पहुंचे थे। सीडीओ ने गैर हाजिर मिले सभी 53...