गढ़वा, अगस्त 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गरीबों की हकमारी पर रोक लगाने को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से सख्ती बरती जा रही है। उसकी जांच की जा रही है। जांच के दौरान राशनकार्ड में दर्ज वैसे लोग जो अयोग्य हैं उनका नाम राशनकार्ड से डिलीट किया जाएगा। संपन्न होने के बावजूद लोग गरीबी रेखा से नीचे बता लोगों का राशन उठाने वाले लोग चिन्हित किए जा रहे हैं। उनकी हकमारी के कारण गरीब परिवार राशन के लाभ से वंचित हो रहे हैं। सरकार के निर्देश पर इस दिशा में जिला प्रशासन की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। आधार कार्ड सत्यापन, भौतिक सत्यापन, सर्वे समेत विभिन्न माध्यमों से अयोग्य और संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया गया है। ऐसे लोगों का राशनकार्ड को डिलीट किया जाएगा। पड़ताल के दौरान अबतक 37 हजार से अधिक संदिग्ध राशनकार्डधारियों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित किए गए स...