भभुआ, जून 18 -- बैलेट यूनिट 258, कंट्रोल यूनिट 23 और 55 वीवीपैट को रद्द किया अब तक 1858 बीयू, 1623 सीयू और 1655 वीवीपैट की हुई जांच इतने उपकरण की जांच करनी है उपकरण संख्या बैलेट यूनिट 2511 कंट्रोल यूनिट 1923 वीवीपैट 2066 (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुनील कुमार की देखरेख में आठ जून से शहर के वेयर हाउस में हैदराबाद से आए 9 इंजीनियरों के दल ने बैलेट, कंट्रोल यूनि व वीवीपैट की तकनीकी जांच शुरू की है। यह जांच 23 जून तक चलेगी। मंगलवार की सुबह 09:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अभियंताओं ने की। अभियंताओं ने 1600 बैलेट यूनिट, 1600 कंट्रोल यूनिट और 1600 वीवीपैट की जांच की। इनमें से 258 बैलेट यूनिट, 23 कंट्रोल यूनिट, 55 वीवीपैट को खराब पाकर रद्द कर दिया गया। हाला...