पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पीलीभीत। कृषि विभाग ने शासन से निर्धारित मात्रा से अधिक यूरिया खाद की खरीदारी करने वालों की जांच पूरी कर ली है, जिसमें 28 खाद खरीदारों का पता ही नहीं लग सका है। शेष बचे चिंहित खाद खरीदारों ने कृषि भूमि के अनुरूप ही निर्धारित मात्रा में खाद की खरीदारी करना पाया गया है। पूर्व में जांच में दोषी पाए तीन खरीदारों के खिलाफ अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई जा सकी है। वर्तमान सीजन में जिले में यूरिया खाद को लेकर जमकर उहापोह की दशा रही। इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर कृषि विभाग के अधिकारी खाद बिक्री पर लगातार निगाह रख रहे थे। उस दौरान खाद बिक्री में गड़बड़ी करने वाले 50 से अधिक थोक और फुटकर विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई और लाइसेंस भी निरस्त किए गए थे। कृषि विभाग ने खाद की कालाबाजारी की जांच करने के लिए आईएफएमएस पोर्टल...