बलरामपुर, अक्टूबर 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष में बेसिक शिक्षा विभाग के सदर ब्लाक संसाधन केंद्र सभागार में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र विकार बच्चों की आंखों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया है। यह जांच डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल नई दिल्ली टीम ने प्रोजेक्ट प्रकाश के तहत किया है। 20 बच्चों की आंखों कमियां पाई गईं, जिनका नि:शुल्क ऑपरेशन दिल्ली में किया जाएगा। ब्लॉक संसाधन केंद्र सदर सभागार में बीएसए शुभम शुक्ल, खंड शिक्षाधिकारी अशोक पाठक एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आभा त्रिपाठी की निगरानी में दृष्टि बाधित बच्चों की आंखों का परीक्षण कर उपचार किया गया। यह उपचार विश्व दृष्टि दिवस पर डॉ श्राप चैरिटी आई हॉस्पिटल दिल्ली टीम ने किया है। नेत्र शिविर में 58 दृष्टिबाधित एवं आंखों से कमजोर बच्चों की जांच...