बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- जांच में 2 ग्रामीण अस्पताल मिले बंद, सीएचओ समेत 5 कर्मियों के 2 दिन का कटा वेतन सीएस ने प्रभारी से 3 दिनों में मांगा शोकॉज बिहारशरीफ, निज संवाददाता। स्वास्थ्यकर्मियों की कार्यशैली सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बिना किसी सूचना के गायब रहना उनकी आदत में शुमार हो चुका है। शोकॉज व वेतन कटौती का भी उनपर कोई असर नहीं पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के कारण उनकी मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर इस्लामपुर प्रखंड का मखदुमपुर व एकंगरसराय प्रखंड का जगाई ग्रामीण अस्पताल मंगलवार को बंद मिला। मकदुमपुर में साढ़े 11 बजे, तो जगाई में साढ़े 12 बजे सीएस डॉ. जितेंद्र कुमार व जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल निरीक्षण में पहुंचे। उस समय तक दोनों अस्पताल में ताला लटका हुआ था। छुट्टी से संबंधित कोई सू...