पाकुड़, अक्टूबर 31 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देशानुसार गुरुवार देर रात्रि को जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु विशेष संयुक्त वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर विजय कुमार एवं खनन निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। जांच के दौरान नगर क्षेत्र, कोयला रोड चौक, शिवताला, शहरग्राम चौक, डांगापाड़ा एवं कोयला रोड मार्ग पर परिचालित सभी भारी वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान वाहनों के माइनिंग चालान, ओवरलोडिंग, तिरपाल की स्थिति, फिटनेस प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। अभियान के क्रम में कुल 30 से 35 भारी वाहनों की जांच की गई। जिनमें से 19 वाहनों में विभि...