आगरा, सितम्बर 20 -- डीसीएम डीएस चौहान व एसीएम संजय गौतम के सुपरविजन में मंगलवार को मथुरा-डीग-गोवर्धन सेक्शन में बिना टिकट/अनियमित यात्रा/बिना बुक सामान ले जाने वाले यात्रियों के विरुद्ध विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान 100 बिना टिकट यात्रियों से 32995 रुपये, अनियमित यात्रा करने वाले 4 यात्रियों से 1595 रुपये व रेल परिसर में गंदगी एवं धूम्रपान करने वाले 3 यात्रियों से 400 रुपये सहित कुल 107 यात्रियों से 34990 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान में सीटीआई मथुरा बाबूलाल चौधरी, नागेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में रेल टिकट निरीक्षकों की टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...