बक्सर, अगस्त 4 -- पेज 4, जानबूझकर दागी कंपनी को होल्डिंग टैक्स वसूली में लगाने की बात आई सामने होल्डिंग टैक्स वसूली की राशि में हेराफेरी उजागर,कर्मियों ने अब तक नहीं जमा की राशि उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम ने की आरोपों की जांच इंफो 37 लाख होल्डिंग टैक्स में हुई थी हेराफेरी फोटो संख्या-14, कैप्सन- नगर परिषद कार्यालय का भवन। बक्सर, हमारे प्रतिनिधि। जांच के बाद होल्डिंग टैक्स घोटाले की पोल खुल गई है। साथ ही, टैक्स वसूली में दागी स्पैरो कंपनी को लगाने में नियमों की अनदेखी का भी खुलासा हुआ है। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। जिसमें दो ईओ की मिलीभगत सामने आई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांच रिपोर्ट में मामला साफ हो चुका है। अब कार्रवाई का इंतजार है। समाजसेवी के आवेदन पर हुई जांच : बक्सर के सामाजिक कार्यकर्त...