महाराजगंज, मई 28 -- कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह मंशाछापर वार्ड में सोलह लाख रुपए के लागत से हो रहे पीएम श्री विद्यालय के दो मंजिला इमारत निर्माण में कमी मिली है। मंगलवार को अनियमितता व मानक के विपरीत निर्माण के आरोप की जांच करने पहुंचे डीसी निर्माण ने मानक के अनुरूप कार्य कराने की चेतावनी दी है। नगर के चौधरी चरण सिंह मंशाछापर वार्ड के सभासद रघुबर यादव ने वार्ड स्थित पीएम श्री विद्यालय के दो मंजिला इमारत निर्माण में हो रही अनियमितता की शिकायत उच्चधिकारियो से किया था।मंगलवार को डीसी मनरेगा जांच करने के लिए विद्यालय पहुंचे और शिकायत में दिए गए विदुओं की जांच किया। जिसमें उन्हें सरिया और सीढ़ी निर्माण मानक के विपरीत मिला। उन्होंने निर्माण करा रहे अध्यापक को मानक के अनुसार ही निर्माण कार्य कराने की चेत...