भभुआ, जून 21 -- चुनाव आयोग के निर्देश पर हैदराबाद के इंजीनियरों की टीम कर रही जांच जिला पदाधिकारी ने वेयर हाउस में चल रही जांच प्रक्रिया का लिया जायजा (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर भभुआ के वेयर हाउस में प्रथम स्तरीय बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट की जांच प्रक्रिया शुरू की गई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 20 जून को कुल 207 बैलेट यूनिट, 28 कन्ट्रोल यूनिट एवं 56 वीवीपैट की जांच की गई। जांच में 200 बैलेट यूनिट, 25 कन्ट्रोल यूनिट एवं 50 वीवीपैट सही पाए गए। जबकि 7 बैलेट यूनिट एवं 6 वीवीपैट रद्द किए गए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हैदराबाद के अभियंता कैमूर में उक्त उपकरण की जांच की जा रही है। आयोग द्वारा जारी पत्र के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुनील कुमार...