देवरिया, मई 30 -- देवरिया, निज संवाददाता शासन के निर्देश पर अभियान चलाकर जनपद के सोलह विकास खंडों में वृद्धावस्था पेंशनरों का सत्यापन कराया गया है। जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी विकास खंडों के ग्राम पंचायतों में कराए सत्यापन में जिले में कुल 2066 वृद्धावस्था के पेंशनरों के मृत होने पर उनका सूची से नाम काटा गया है। समाज कल्याण विभाग से प्रदेश सरकार की वृद्धावस्था पेंशन योजना संचालित होती। प्रदेश सरकार ने फरमान जारी कर जिले के सोलह विकास खंडों में वृद्धावस्था पेंशन पा रहे बुजुर्गों के पेंशन के सत्यापन का निर्देश दिया था। इस क्रम में जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी विकास खंडों के 1121 ग्राम पंचायतों वृद्धावस्था पेंशन धारकों का सत्यापन कराया गया। जिसमें विभाग से 95 हजार 795 वृद्धावस्था पेंशनरों का सत्यापन कराया जा चुका है। जिसमें ...