बगहा, दिसम्बर 14 -- मैनाटाड़,एक प्रतिनिधि। पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लोडेड पिस्टल के साथ दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि मर्जदवा मझरिया मुख्य पथ में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। पुलिस बल ने जांच करने के लिए इन्हें रोका लेकिन वेलोग भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया। जांच के दौरान बाइक पर सवार कुमारबाग थाने के कुड़िया मठिया के बलवंत कुमार के पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया। पुलिस ने उसके साथ बैठे सहयोगी चनपटिया थाने के जोछा टोला के अमित कुमार को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...