बक्सर, अप्रैल 3 -- एसआई पूजा कुमारी के सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रही थी दूसरी अभ्यर्थी डीपीओ पर लगा आरोप-दोषी प्रधानाध्यापक को बचाने का किया है प्रयास बक्सर, हमारे संवाददाता। जांच के दौरान लापरवाही करने व दोषी प्रधानाध्यापक को बचाने का आरोप जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) नाजीश पर लगा रहा है। साथ ही तथ्यों को विपरित रिपोर्ट सामने आने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने शोकॉज किया है। शोकॉज में इस बात का जिक्र है कि वास्तविक पूजा कुमारी के नाम पर दूसरी अभ्यर्थी नौकरी कर रही थी। नियुक्ति के दौरान प्रधानाध्यापक ने सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेजों की जांच नहीं की थी। इसके लिए वर्ष 2023 में तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीपीओ (माध्यमिक) की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की थी। उस समय डीपीओ नाजीश अली, मध्याह्न भोजन के चार्ज में थे। जां...