गढ़वा, अगस्त 28 -- रंका, प्रतिनिधि। गरीबों के लिए मुख्यमंत्री दाल भात योजना का संचालन प्रखंड परिसर स्थित भवन में किया जा रहा है। गुरुवार को एसडीओ रूद्र प्रताप ने डीसी के निर्देश पर मुख्यमंत्री दाल भात योजना की जांच की। जांच के क्रम में घोर अनियमितता मिली। दालभात केंद्र के लिए सप्लायर संजीव गुप्ता प्रति माह 12 क्विंटल चावल व 75 किग्रा दाल व सोयाबीन बड़ी की आपूर्ति करता है। जांच के क्रम में पाया गया कि भंडारण पंजी में दो क्विंटल ही चावल खर्च की गई। पूछताछ में केंद्र की संचालिका ने बताया कि हर दिन 25 लोगों को भोजन खिलाया जाता है। उस हिसाब से मात्र दो क्विंटल ही चावल खर्च की गई है। शेष चावल भंडार में नहीं पाया गया। उसके अलावा सोयाबीन बड़ी भी भंडार में नहीं पाया गया। संचालिका ने बताया कि अपने आवास पर ही केंद्र का सामान रखा गया है। उसपर एसडीओ ने...