भदोही, जून 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। झोलाछाप चिकित्सकों के प्रति स्वास्थ्य विभाग की सख्ती बढ़ती जा रही है। पूर्व में मिली शिकायत के बाद जांच में दोषी मिलने पर गोपीगंज के दो झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज करा दी गई है। एक महिला और एक पुरुष गोपीगंज के जांच में दोषी पाए गए थे जिनके खिलाफ केस दर्ज कराया जा चुका है। जबकि दस अस्पताल संचालकों को चेतावनी एक्ट की नोटिस जारी कर दी गई है। विभागीय सख्ती से झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मचा हुआ है। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि चार माह पूर्व कुल 273 चिकित्सकों को नोटिस जारी हुआ था। नोटिस मिलने के बाद कई झोलाछाप डाक्टर क्लीनिक बंद करने के बाद स्पष्टीकरण दे दिए थे। कुछ चिकित्सक पंजीयन के लिए आवेदन कर दिए थे। हालांकि डेढ़ माह में दस संचालकों को नोटिस जारी करते हुए गोपीगंज के एक महिला एवं एक पुरु...