पूर्णिया, जून 16 -- धमदाहा, एक संवाददाता।निरीक्षण के दौरान कम वजन वाले चावल के बोरा को वापस करने का निर्देश एसडीओ धमदाहा ने सहायक गोदाम प्रबंधक को दिया है। रविवार को धमदाहा प्रखंड की ठाढ़ी राजो पंचायत के पीडीएस दुकानदार विमल कुमार दास के स्टॉक के निरीक्षण के दौरान डीलर के गोदाम में उपलब्ध बोरा के वजन का जांच किया। जिसमें दर्जन के करीब चावल के बोरा में 50 किलो से कम वजन पाया गया है। एसडीओ अनुपम ने बताया कि जांच के दौरान ही एजीएम को दूरभाष पर कम वजन वाले बोरा वापस ले जाने तथा उसके बदले में 50 किलो माप की बोरा भेजने के लिए कहा है। अनुश्रवण समिति की बैठक में कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार को दिए जाने वाले चावल के बोरा का वजन कम होने की बातों को रखा था। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने यह भी कहा था कि जो चावल का बोरा पीडीएस दु...