मोतिहारी, जून 28 -- मोतिहारी। जिला में एक बार फिर नकली दवा पकड़ी गई है। यह दवा आयरन के बढ़ाने की दवा बता कर बिकती थी। छापेमारी में इसके कई दवा दुकान में मिलने पर इसकी जांच की गई तो नकली निकली। इस दवा की बिक्री पर विभाग के द्वारा रोक लगा दी गई है। इससे पहले भी गैस्ट्रिक की दवा पेंटी 40 और एंटीबायोटिक 625 अल्केन दवा कम्पनी फर्जी बैच नंबर की दवा दुकान में पकड़ी गई थी। जिसे जब्त कर बिक्री पर रोक लगाई गई थी। तीन माह में जब्त की गयी है पचास लाख की दवा : बताते हैं कि इन तीन महीने में इस नकली दवा सहित बगैर बिल की करीब पचास लाख की दवा जब्त की गई है। दो दर्जन से अधिक दवा की दुकान पर कोर्ट में केस भी किया गया है। विभागीय सूत्र के अनुसार, इस महीने दवा दुकान की जांच के दौरान केंद्र सरकार के द्वारा जारी क्यूआर कोड नंबर से मिलाने के दौरान कई लाइसेंसी दव...