दरभंगा, जुलाई 13 -- मनीगाछी। नेहरा गांव स्थित कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षा समिति की अध्यक्ष सुशीला देवी की लिखित शिकायत पर शनिवार को बीपीआरओ सह बीईओ अशोक कुमार ने नेहरा पूर्वी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय कन्या की जांच की। जांच के दौरान बीईओ ने उपस्थिति पंजी, मध्याह्न भोजन पंजी, शिक्षा समिति की बैठक पंजी सहित अन्य पंजियों का अवलोकन किया जो अद्यतन संधारित नहीं पाया गया। जांच के क्रम में वर्ग कक्ष के अगल-बगल गंदगी देख एचएम को फटकार लगाई। उसके बाद बंद स्मार्ट क्लास रूम की दशा देख बीईओ भौंचक रह गए। रूम में गंदगी भरी हुई थी और रूम में रखा मध्याह्न भोजन बनाने का सामान फर्श पर बिखरा था। इसके अलावा स्कूल बैग व कार्टन सहित कई और सामान रूम में भरा हुआ था। इसके अलावा स्मार्ट क्लास संचालन में उपयोग होने वाले सभी सामान पर धूल भरी थी। गत एक सप्ताह से मध...