प्रयागराज, नवम्बर 22 -- मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग ने शनिवार को फूलपुर के खोदायपुर बगई खुर्द में अनिग डेयरी से पिछले दिनों पांच नमूने लिए। इसकी लैब में जांच कराई गई तो दूध और पनीर की रिपोर्ट असुरक्षित आई। यानी दूध और पनीर में ऐसी मिलावट पाई गई जो किसी भी इंसान के इस्तेमाल करने योग्य नहीं थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। अफसरों का कहना है कि एक ही इकाई में दो-दो नमूने असुरक्षित होने का यह पहला मामला है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा के निर्देश पर प्रयागराज और मिर्जापुर की टीम ने इस इकाई पर संयुक्त अभियान चलाया। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा द्वितीय सुशील कुमार ने बताया कि 19 नवंबर को लिए गए नमूनों को लैब में जांच के लिए भेजा गया। इसमें दो प्रमुख उत्पादो...