काशीपुर, मार्च 8 -- काशीपुर। होली के मद्देनजर सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए खाद्य विभाग की टीम ने काशीपुर में कई स्थानों पर छापे मारे। इस दौरान कुल 12 नमूने संकलित कर जांच की गई। उपायुक्त कुमाऊं मंडल डॉ. राजेन्द्र सिंह कठायत के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप खाद्य पदार्थों के निर्माण, संग्रहण, वितरण एवं विक्रय करने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। मोबाइल खाद्य परीक्षण विश्लेषण प्रयोगशाला के माध्यम से मौके पर ही खाद्य पदार्थों के कुल 12 नमूनों की जांच की गई। जो सही निकले। टीम में अभिहित अधिकारी ऊधमसिंह नगर डॉ. पीसी फुलारा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रुद्रपुर पवन कुमार, कनिष्ठ खाद्य विश्लेषक शिल्पी पोपली आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...