गोड्डा, अक्टूबर 13 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि स्थानीय महिला कॉलेज स्थित जनजातीय छात्रावास में रविवार को प्रशासनिक टीम द्वारा व्यापक जांच की गई। पूरे दिन ब्लॉक 1 और ब्लॉक 2 से किसी भी छात्रा या अन्य व्यक्ति का आना-जाना प्रतिबंधित रहा। जांच देर शाम तक चलती रही। कुछ छात्राओं द्वारा सुरक्षा संबंधी बिंदुओं जैसे वार्डन का छात्रावास में न रहना एवं समुचित सुरक्षा व्यवस्था का अभाव को लेकर शिकायत की गई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। जांच के क्रम में ब्लॉक 1 से 50 से अधिक लाठियां और लगभग 25 की संख्या में डाभिया या कचिया बरामद किया गया। जिन्हें जांच टीम ने जब्त कर लिया। इस दौरान पूरे महिला कॉलेज परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई थी और किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित था। लोगों का कहना है कि छात्रावास में लाठी और डाभिया का क्या काम है। महिला कॉल...