एटा, जुलाई 9 -- ग्राम पंचायतों में हुए कार्यो का सोशल ऑडिट करने पर एक सदस्य पर अवैध वसूली करने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। ऑडिट के दौरान मदद का आश्वासन देकर दो ग्राम पंचायतों से हजारों रूपये ले लिए। शिकायत पर मामले की जांच की गई। जांच में मामला सही पाया। इसके बाद जिला सोशल ऑडिट कॉआर्डिनेटर ने आरोपी सदस्या के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। जिला सोशल ऑडिट कॉआर्डिनेटर सुदर्शन देव ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बालाजी मंदिर के पास दिनेशनगर निवासी कल्पना जौहरी ने 2024-25 के ग्राम पंचायतों में हुए कार्यो का सोशल ऑडिट था। आरोप है कि सोशल ऑडिट के दौरान ग्राम पंचायत भटमई से 15 हजार रूपये की अवैध वसूली की साथ ही नगला जगरूप ग्राम पंचायत से 32 हजार रूपये अवैध वसूली गई है। मदद पहुंचाने के नाम पर अवैध वसूली गई। मामले में मंडलायुक्त से श...