हरिद्वार, अक्टूबर 26 -- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में 2016 में हुई शिक्षक भर्ती को गढ़वाल आयुक्त ने जांच में क्लीन चिट दी है। विवि के विभिन्न विभागों में 16 शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। कुछ समय बाद ही शिक्षक भर्ती में अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए राजभवन में शिकायत की गई थी। आयुक्त गढ़वाल की अंतिम जांच रिपोर्ट में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को सही ठहराया गया है। लंबी जांच प्रक्रिया के बाद राज्यपाल ने 2025 में जांच प्रकरण को समाप्त करने अनुमोदन प्रदान किया है। संस्कृत विवि में 2016 में हुई शिक्षक भर्ती की स्क्रीनिंग में गड़बड़ी और अधिनियम के अनुसार विषय विषेज्ञों को पंजीकृत पत्र के स्थान पर ईमेल भेजने आदि आरोप लगाते हुए राज्यपाल से शिकायत की गई थी। उत्तराखंड के तत्कालीन राज्यपाल एवं विवि के कुलाधिपति ने वर्ष 2017 में इस नियुक्ति प्रक्रि...