जौनपुर, जुलाई 29 -- सिकरारा, हिंदुस्तान संवाद। खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने मंगलवार को पुलिस के साथ पांच अमान्य स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जांच में मान्यता आठ तक और कक्षाएं हाईस्कूल तक संचालित पाई गईं। जांच पड़ताल से स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया। एक विद्यालय के संचालक ने विद्यालय के कार्यालय और कक्षाओं को अंदर से बंद कर लिया। बीईओ ने दो स्कूलों को बंद कराया और तीन स्कूलों को नोटिस देकर चेतावानी दी। उन्होंने कहा कि अगर अब विद्यालय संचालित मिला तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। बीईओ अजीत कुमार सिंह और थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह की टीम सबसे पहले ताहिरपुर गांव में सर्वोदय जूनियर हाईस्कूल पर पहुंची। वहां जांच में पता चला कि उक्त स्कूल में मान्यता कक्षा आठ तक है और कक्षाएं हाईस्कूल त...